
नोएडा,2 दिसंबर 2024
नोएडा में डेंगू के मामलों में कमी आई है, लेकिन इलाज के बाद मरीज कमजोरी, नींद न आने, त्वचा पर दाने, बाल झड़ने, और आंखों में ड्राइनेस जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस साल अब तक 590 मरीज सामने आए हैं। फोर्टिस हॉस्पिटल के डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि हर दिन 3-5 मरीज इन लक्षणों के साथ आ रहे हैं। जिला अस्पताल के डॉ. अनुराग सागर ने कहा कि मरीज जल्दी ठीक हो रहे हैं, लेकिन कमजोरी और पाचन संबंधी परेशानियां लंबे समय तक बनी रह सकती हैं।जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा के अनुसार, अब रोजाना केवल 1-2 नए मरीज ही सामने आ रहे हैं। लार्वा की जांच और एंटी-लार्वा का छिड़काव जारी है। इस साल डेंगू के गंभीर लक्षण, जैसे प्लेटलेट्स में अत्यधिक गिरावट या आंतरिक ब्लीडिंग, देखने को नहीं मिले हैं।






