National

सीजफायर के बाद अंबानी-अडानी की चमकी किस्मत, पांच दिन में जोड़ लिए अरबों डॉलर

मुंबई | 17 मई 2025

पश्चिम एशिया में हुए सीजफायर के बाद वैश्विक बाजारों में आई तेजी ने भारतीय शेयर बाजार को भी नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। इस तेजी का सबसे ज्यादा फायदा भारत के दो दिग्गज उद्योगपतियों – मुकेश अंबानी और गौतम अडानी – को मिला है। सिर्फ पांच कारोबारी दिनों में इन दोनों की कुल संपत्ति में 15.2 अरब डॉलर (करीब 1.26 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है।

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 6 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब उनकी कुल संपत्ति बढ़कर लगभग 116 अरब डॉलर हो गई है, जिससे वे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।

वहीं, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति में और भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। उनकी नेटवर्थ में 9.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है और अब यह बढ़कर करीब 108 अरब डॉलर हो गई है। इस बढ़त के साथ अडानी एक बार फिर वैश्विक अमीरों की सूची में टॉप 15 में शामिल हो गए हैं।

सीजफायर के चलते तेल की कीमतों में स्थिरता आई है, जिससे ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज जहां रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स के साथ रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर में भी मजबूती से उभर रही है, वहीं अडानी समूह की कंपनियों को पोर्ट, ऊर्जा और ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में बड़ा फायदा मिल रहा है।

विश्लेषकों के अनुसार, अगर वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति स्थिर रहती है, तो इन दोनों उद्योगपतियों की संपत्ति में आने वाले हफ्तों में और इजाफा हो सकता है। शेयर बाजार की तेजी, मजबूत कॉर्पोरेट नतीजे और निवेशकों का उत्साह अंबानी-अडानी के कारोबारी साम्राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button