National

अग्निवीर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानें पेपर का पैटर्न और सिलेबस

नई दिल्ली, 17 जून 2025

भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 के लिए जनरल ड्यूटी (G.D.) पदों के उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे joinindianarmy.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अन्य पदों के लिए प्रवेश पत्र 18 जून को उपलब्ध होंगे। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 30 जून से शुरू होकर 10 जुलाई 2025 तक आयोजित होगा।

लिखित परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे। परीक्षा का कुल अंक भार 100 होगा और इसे एक घंटे की अवधि में पूरा करना होगा। पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। ध्यान देने योग्य बात यह है कि हर गलत उत्तर पर 0.5 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।

एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी (आधार, पैन या वोटर आईडी) ले जाना अनिवार्य है।

परीक्षा के सिलेबस की बात करें तो जनरल ड्यूटी और ट्रेडमैन पदों के लिए पेपर में 15 प्रश्न सामान्य ज्ञान से, 15 गणित से, 15 सामान्य विज्ञान से और 5 रिजनिंग से पूछे जाएंगे। वहीं, तकनीकी पदों के लिए सामान्य ज्ञान और रिजनिंग से 10, मैथ्स से 15, फिजिक्स से 15 और केमिस्ट्री से 10 प्रश्न पूछे जाएंगे।

सेलेक्ट होने वाले अग्निवीरों को भारतीय सेना में चार वर्षों की सेवा करनी होगी। इसके बाद 25% उम्मीदवारों को प्रदर्शन और आवश्यकता के आधार पर स्थायी रूप से सेना में शामिल किया जाएगा।

अभ्यर्थी सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और निर्धारित तिथि व समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। सिलेबस संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक भर्ती विज्ञापन अवश्य देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button