CrimeUttar Pradesh

आगरा : कैफे में सजी आईपीएल मैच पर सट्टेबाजों की महफिल, पुलिस ने 9 दबोचे

मयंक चावला

आगरा, 1 अप्रैल 2025:

आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के मानस नगर स्थित एक कैफे में सोमवार रात आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी की महफिल सजी थी। इसकी सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो सट्टेबाजों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने कैफे संचालक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी सदर विनायक भौसले के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कैफे में छापा मारा तो वहां मौजूद लोग मुंबई इंडियंस और केकेआर के मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे।

1.61 लाख रुपये, 11 मोबाइल व एक एसयूवी बरामद

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कैफे संचालक बबलू धाकड़ निवासी धाकरान, डोरीलाल निवासी धाकरान, विजय सिंह निवासी सुभाष कॉलोनी, राकेश शर्मा एवं नितिन शर्मा निवासी नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी, गौतम धाकड़ उर्फ रिंकू निवासी धाकरान, हर्ष स्वरूप धाकड़ और बिजेंद्र सिंह निवासी धाकरान शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.61 लाख रुपए नगद, 11 मोबाइल और एक एसयूवी कार बरामद की है। यह कैफे सट्टेबाजों का अड्डा बना था, जहां फोन पर भी सट्टा लगाया जा रहा था। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button