
आगरा, 15 जुलाई 2025:
यूपी में सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को आगरा में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय मढ़ैया खटीक पहुंचकर अभिभावकों और छात्रों से मुलाकात की और 2 किलोमीटर की पदयात्रा कर स्कूल मर्जिंग नीति का विरोध दर्ज कराया।
संजय सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों को लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसे खतरनाक रास्ते से स्कूल भेजना अमानवीय है और सरकार की यह योजना गरीब, दलित और वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने 2024 में 27,308 शराब के ठेके खोले, जबकि 26,000 सरकारी स्कूल बंद किए, और अब 2025 में 27,000 और स्कूल बंद करने की योजना है।
उन्होंने ऐलान किया कि ‘स्कूल बचाओ अभियान’ के तहत पार्टी पूरे प्रदेश में जनजागरण करेगी। पार्टी ने नारा दिया कि गांव-गांव जाना है, बच्चों का स्कूल बचाना है। इस दौरान अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल, जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ चतुर्वेदी, महानगर अध्यक्ष दिलीप बंसल, जिला प्रभारी नूर सिद्दीकी, योगेश उपाध्याय, यतीनंदन आर्य, कैलाश चंद्र, शैलेंद्र गायत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।