
आगरा, 22 जून 2025:
यूपी के आगरा में मलपुरा क्षेत्र के नगला बुद्धा में एक एटीएम से लोगों को 500 रुपए निकालने पर 1100 रुपए मिलने लगे। यह मामला सामने आते ही स्थानीय लोगों की भीड़ एटीएम पर उमड़ पड़ी। दर्जनों लोगों ने मौके का फायदा उठाकर अतिरिक्त पैसे निकाल लिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार नगला बुद्धा स्थित वन इंडिया के एटीएम से शनिवार शाम कुछ लोगों ने 500 रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन मशीन से 1100 रुपए निकल आए। पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जब दोबारा प्रयास किया गया तो फिर वही स्थिति दोहराई गई। इसकी खबर इलाके में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग एटीएम से पैसे निकालने पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार केवल उन्हीं लोगों को अतिरिक्त पैसे मिल रहे थे जो 500 रुपए निकाल रहे थे। जो लोग इससे अधिक राशि निकालने का प्रयास कर रहे थे, उन्हें सामान्य राशि ही मिल रही थी। कई लोगों ने बताया कि उन्होंने एटीएम से 500 रुपए निकाले थे, लेकिन मशीन से 1100 रुपए निकले और उनके खाते से केवल 500 रुपए की ही कटौती हुई। बताया जा रहा है कि करीब 50 से ज्यादा लोगों ने इसी तरह अतिरिक्त पैसे निकाले।
इसकी सूचना मिलने पर मलपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भीड़ को हटाया और एटीएम को बंद करवा दिया। प्राथमिक जांच में मामला तकनीकी गड़बड़ी का लग रहा है।






