मयंक चावला
आगरा, 2 मार्च 2025:
यूपी के आगरा के कागारौल क्षेत्र में शनिवार देर रात अकोला-कागारौल मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार छह युवकों में से पांच की मौत हो गई। मृतकों में चार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
एक बाइक पर सवार थे चार युवक, सभी ने तोड़ा दम
पुलिस के मुताबिक हादसा तब हुआ जब कस्बा सैंया के रहने वाले युवक सोनू, वकील, रामस्वरूप और भगवान दास एक ही बाइक पर सवार होकर शादी में शामिल होने जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलेट से उनकी बाइक की भीषण टक्कर हो गई। बुलेट पर दो युवक सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार छह युवक हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी।
घायलों को पहले स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस हादसे में एक ही परिवार के चार युवकों की मौत से गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।