CrimeUttar Pradesh

आगरा: हाई स्कियोरिटी जोन में संचालित रेस्तरां में फायरिंग…एक की मौत, भाई घायल

आगरा, 25 अप्रैल 2025:

यूपी के आगरा जिले में ताजमहल के हाई सिक्योरिटी जोन में एक रेस्तरां संचालक के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं उसका एक अन्य चचेरा भाई फायरिंग में बच गया। सनसनीखेज घटना में एक संगठन ने वारदात की जिम्मेदारी लेकर पहलगाम का नाम लिए बिना आतंकी घटना से जोड़ने की कोशिश की लेकिन हमले में सुरक्षित बचे युवक ने बयान देकर इसे सिरे से खारिज कर दिया। पुलिस का कहना है कि खाने को लेकर विवाद था जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

हमले में रेस्तरां संचालक के चचेरे भाई की हुई मौत

ताजगंज क्षेत्र में रहने वाला शाहिद ताजनगरी फेज वन के हाई स्कियोरिटी जोन में एक रेस्तरां चलाता है। शाहिद के चिकन बिरियानी वालेबिस रेस्तरां के संचालन में उसके परिवार के लोग भी मदद करते हैं। बीती रात रेस्तरां बंद करने की प्रक्रिया चल रही थी तभी रात लगभग 11.45 बजे एक बाइक आकर रुकी। इस पर तीन लोग सवार थे। एक वहीं खड़ा रहा जबकि दो लोग करीब आये तो शाहिद के चचेरे भाई गुलफाम ने उन्हें बताया कि रेस्तरां बंद हो चुका है।

हमले से पहले भी चक्कर लगाते देखे गए बाइक सवार

इसी के बाद युवकों में पिस्टल निकाली और गुलफाम पर निशाना साधते उसके सीने पर फायर झोंक दिया। हमलावरों ने एक और फायर किया लेकिन गोली सैफ की गर्दन को छूती हुई निकल गई। घटना हाई सिक्योरिटी जोन में हुई थी इसलिए अफसरों को भनक लगते देर न लगी। गुलफाम की मौत हो चुकी थी। लोग वारदात से नाराज थे और थाने पहुंचकर आक्रोश भी जाहिर किया। जांच में जुटी पुलिस को मौके से फरार हुए बदमाशों के फुटेज मिले है। बताया गया कि रात में दुकान बंद होने से पहले भी बाइक सवार चक्कर लगाते दिखे थे।

वीडियो जारी कर एक संगठन ने ली घटना की जिम्मेदारी, कहा बदला लेंगे

फिलहाल इस घटना के बाद एक संगठन ने खुद को हिंदूवादी होने का दावा करते हुए एक वीडियो जारी किया। इसमे घटना की जिम्मेदारी लेते हुए पहलगाम का बिना नाम लिए 26 का बदला 26 सौ से लेने की बात कही गई। इस वीडियो पर पुलिस भी अलर्ट हुई और उसने घायल सैफ के वीडियो बयान आगरा पुलिस के एक्स अकाउंट पर जारी किया।

पुलिस ने घायल सैफ के हवाले से बताया हमलावरों ने न नाम पूछा न धर्म, खाने का था विवाद

इसमें सैफ ने कहा है कि हमलावर रात लगभग पौने 12 बजे आये थे उन्होंने हम लोगों से कोई नाम या धर्म नहीं पूछा था। ये लोग अपनी तरफ से बता रहे हैं। पुलिस ने इस घटना के सम्बंध में ये भी बताया है कि घटना में खाने को लेकर विवाद की बात सामने आई है। जांच में आरोपियों के नाम पता चले हैं। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button