
मयंक चावला
आगरा 13 जनवरी 2025:
फतेहपुर सीकरी के भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने अनूठी जन चौपाल शुरू की है। इसमें लोगों की बिजली से जुड़ीं समस्याओं का हल करने के लिए वो खुद 24 घण्टे बैठेंगे। आगरा के दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पर आज तमाम लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। आने वाली शिकायतों का अधिकारियों के जरिए मौके पर ही निस्तारण कराया जा रहा है।
पूरे गांव की बिजली काटने पर दी ये चेतावनी
जन चौपाल की शुरुआत कर सांसद ने अफसरों और कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पूरे गांव में अगर किसी एक का बकाया है तो पूरे गांव की लाइट काटने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी और सीएम को पत्र भी लिखा जाएगा। सांसद ने कहा कि शमशाबाद के लहरा गांव में बिजली काटने वाले अधिकारियों पर एक्शन लिया जाएगा।
चौपाल के लिए चुना दक्षिणांचल विद्युत निगम कार्यालय
जन चौपाल में लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोग समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकतर शिकायतें विद्युत विभाग से जुड़ीं थी। इसीलिए उन्होंने जन चौपाल के लिए दक्षिणांचल विद्युत निगम कार्यालय को चुना। सांसद लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के साथ विभाग के अधिकारियों को यह संदेश भी देना चाहते हैं कि उनकी मनमानी नहीं चलेगी। जनता के प्रतिनिधि जनता के साथ खड़े हैं।