अहमदाबाद, 15 जून 2025
12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए एयर इंडिया विमान के हादसे के बाद पीडितों के शवों की शिनाख्त जारी है। रविवार को अधिकारियों ने बताया कि डीएनए परीक्षण के जरिए अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में अब तक 31 पीड़ितों की पहचान कर ली गई है और 20 परिवारों को पीडितों के शवों के अवशेष सौंप दिए गए है। यहां सरकारी बीजे मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के प्रोफेसर डॉ. रजनीश पटेल ने बताया कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के डीएनए मिलान की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि विजय रूपाणी के डीएनए का मिलान सुबह 11:10 बजे हो गया है और उनके परिवार को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के पार्थिव शरीर को जल्द ही राजकोट ले जाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा।
आगे अधिकारियों ने पहले बताया इस जांच में पीड़ितों के परिवारों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए 230 टीमें गठित की गई हैं। बीते गुरूवार को हुए इस दर्दनाक हादसे में लंदन जाने वाली फ्लाइट में 242 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें से केवल एक व्यक्ति ही जिंदा बचा था। वहीं उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद विमान मेघानीनगर क्षेत्र में स्थित मेडिकल कॉलेज के परिसर से टकराया। जिससे वहां पर मौजूद मेडिकल छात्र और अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ गए। इस भीषण हादसे में करीब 208 लोगों की मौत हो गई थी।