
लखनऊ, 5 अक्टूबर 2025:
यूपी की राजधानी में ऐशबाग श्रीरामलीला समिति ने
राजा रामचंद्र जी की नगर दर्शन शोभायात्रा संपूर्ण राजसी वैभव के साथ निकाली। ऐशबाग रामलीला मैदान से निकली यह यात्रा ढोल-नगाड़ों, बैंड और डीजे की गूंज के साथ रंगबिरंगी रोशनी में जगमगा उठी।
यात्रा का खास आकर्षण रहा नवनिर्मित स्वर्ण रथ, जिसे छह घोड़ों को जोड़कर विशेष रूप से तैयार कराया गया था। फूलों और लाइटों से सजे इस रथ पर भगवान श्रीराम, माता सीता और उनके भ्राता भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न विराजमान थे। रथ देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। 22 रथ और 10 घोड़े इस भव्य शोभायात्रा का हिस्सा बने। यात्रा में गणेश जी व ऋद्धि सिद्धि, देवऋषि नारद, तुलसीदास जी, इंद्र देव, रामलला के साथ सूर्य देव, ब्रह्मा जी, सरस्वती देवी, मां दुर्गा और मां काली, भगवान शंकर-पार्वती, श्री लक्ष्मी नारायण, वशिष्ठ, विश्वामित्र, परशुराम, राधा-कृष्ण, निषाद राज, जामवंत, नल-नील, सुग्रीव, अंगद, विभीषण, सुमंत्र, राजा जनक-सुनैना, माता कौशल्या, कैकेयी, सुमित्रा, माण्डवी, उर्मिला और श्रुतकीर्ति की झांकियां शामिल थीं।
तीन बैंड, तीन डीजे और तीन ढोल-नगाड़ों की ताल पर निकली यह शोभायात्रा देखते ही बन रही थी। यात्रा मार्ग पर छतों से लेकर गलियों तक “जय श्रीराम” के नारे गूंज उठे। यह शोभायात्रा ऐशबाग रामलीला मैदान से शुरू होकर पीली कालोनी, वाटर वर्क्स रोड, कोयला मंडी, यहियागंज, राजा बाजार, सुभाष मार्ग, रकाबगंज, नादान महल रोड से होती हुई वर्मा स्टॉप स्थित माता धर्मध्वजी देवी मंदिर तक पहुंची। रास्ते भर श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर, आरती उतारकर और दीप जलाकर अपने आराध्य श्रीराम का स्वागत किया। इस अवसर पर ऐशबाग श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरीशचंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ऋतुराज अग्रवाल, मंत्री शील कुमार अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।