वाराणसी,26 नवंबर 2024
संभल में मस्जिद सर्वे के बाद हुई हिंसा पर कांग्रेस नेता अजय राय ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर को उनकी टीम और कानूनी सेल वहां स्थिति का आकलन करेगी। भाजपा पर नफरत की राजनीति फैलाने और उकसाने वाले नारों का आरोप लगाते हुए राय ने संविधान दिवस पर संविधान की रक्षा की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके लिए किसी भी कुर्बानी को तैयार है और बाबा साहब अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान की रक्षा के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।