मिर्ज़ापुर : सोते समय परिवार पर ढहा कच्चा मकान, 6 लोग दबे, एक की हालत गंभीर

thehohalla
thehohalla

संतोष देव गिरि

मिर्ज़ापुर, 2 जनवरी 2025:

यूपी के मिर्जापुर जिले के लालगंज क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक कच्चा मकान अचानक भरभराकर ढह गया। उस
मकान के अन्दर सो रहे एक ही परिवार के 6 सदस्य मलबे में दब गए। इस हादसे से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय अगनू को अस्पताल भेजा गया है।

यह हादसा बसही कलां गांव में हुआ। बताते हैं कि हादसे के वक्त कच्चे मकान में अगनू और परिवार की जीरावती, अमरावती, रेशमा व दो छोटे बच्चे सो रहे थे। परिवार के लोग मजदूरी करते हैं।

मलबे में दबे लोगों को ग्रामीणों ने निकाला

ग्राम प्रधान रहीस अहमद के मुताबिक गुरुवार तड़के अगनू का कच्चा मकान अचानक गिर गया। मकान के अन्दर सो रहे सभी लोग दब गए। जानकारी पर ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। पांच लोगों को चोट लगी है। उनमें अगनू को गंभीर चोट आई हैं। उसे अस्पताल भेजा गया है। इस हादसे में राशन, चारपाई, बर्तन आदि मलबे में दबकर नष्ट हो गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *