
नई दिल्ली, 4 फरवरी 2025:
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में महाकुंभ हादसे को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने महाकुंभ का बड़े स्तर पर प्रचार किया। दावा किया कि 100 करोड़ लोगों के लिए इंतजाम किए गए, लेकिन जब हादसे में लोगों की मौत हुई तो सरकार ने सच्चाई छिपाने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि जब हादसे में कई लोगों की जान चली गई, तब सरकार हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने लगी। जहां लाशें पड़ी थीं, महिलाओं की साड़ियां और चप्पलें बिखरी थीं, वहां सरकार ने क्या किया? उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली से उठाकर कहां फेंका गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं है।
हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर हो सख्त कार्रवाई
उन्होंने मांग की कि महाकुंभ में मारे गए लोगों की संख्या सार्वजनिक की जाए। उनके सम्मान में लोकसभा में मौन रखा जाए और आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी सेना को सौंपी जाए। अखिलेश ने सवाल उठाया कि अगर सरकार को अपराध बोध नहीं था तो मृतकों के आंकड़े मिटाए क्यों गए? हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जिन्होंने सच्चाई छिपाई, उन्हें दंडित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने हादसे पर शोक प्रकट किया, तब जाकर मुख्यमंत्री ने भी शोक व्यक्त किया। अखिलेश ने चुनौती दी कि अगर उनके आरोप गलत हैं, तो नेता सदन को लोकसभा में जवाब देना चाहिए।






