Lucknow City

पूर्व सैनिकों का सम्मान, सरकार पर वार : कोडीन सीरप कांड को लेकर अखिलेश ने साधा भाजपा पर निशाना

रेजांगला युद्ध के जीवित नायक सम्मानित, सपा मुखिया ने कफ सीरप तस्करी रैकेट में सरकार, प्रशासन और माफिया की मिलीभगत का लगाया आरोप, STF की भूमिका पर उठाया सवाल

लखनऊ, 20 दिसंबर 2025:

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला। पूर्व सैन्य अधिकारियों को सम्मानित करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कोडीनयुक्त कफ सीरप कांड का जिक्र करते हुए कहा कि इस पूरे अवैध कारोबार में सरकार, प्रशासन और माफिया की मिलीभगत साफ दिखाई देती है।

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने कफ सीरप मामले में लगातार झूठ बोला है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बांग्लादेश को इस अवैध धंधे का गढ़ बताते हुए उन्होंने कहा कि कई तस्वीरें सामने लाई जा रही हैं। उनमें यह दिखाने की कोशिश की जाती है कि कौन किसके साथ खड़ा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर मेरे साथ खड़ा कोई व्यक्ति माफिया है तो मेरे साथ मुख्यमंत्री और दूसरे वाले हॉफ के साथ भी है। मेरी फोटो मुख्यमंत्री और सभी के साथ है। हम फोटो दिखा दें।

4bbca779-5362-494c-90b5-b8574a89ac4d

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2006 में सोना लूट के मामले में बर्खास्त किया गया एक सिपाही भी कफ सीरप तस्करी में पकड़ा गया। इससे साफ है कि पैसे के लालच में बच्चों और युवाओं की जान तक दांव पर लगाई जा रही है। अखिलेश ने कहा कि मकान और दुकान गिराकर सरकार कार्रवाई का दिखावा करती है, जबकि असली गुनहगार खुलेआम अपना गोरखधंधा चला रहे हैं। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर का हजारों करोड़ रुपये का मामला बताया।

सपा अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि जब समाजवादी पार्टी के लोग जांच और कार्रवाई की मांग करते हैं तो उन्हीं पर बुलडोजर चलाया जाता है। उन्होंने मांग की कि इस पूरे नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों चाहे उन्हें कालीन भैया कहा जाए या कोडीन भैया सब पर निष्पक्ष कार्रवाई हो। अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ भी अवैध कारोबारियों से मिली हुई है क्योंकि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नजर नहीं आई।

इससे पहले कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कैप्टन रामचंद्र यादव, निहाल सिंह आदि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 1962 के रेजांगला युद्ध के नायकों को सम्मानित करना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने टिप्पणी की कि सैनिकों की नौकरी पक्की होती है, वरना आधी-अधूरी नौकरी होती तो शायद आज सम्मान का अवसर ही न मिलता।

अखिलेश यादव ने दोहराया कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जिसने अपने घोषणापत्र में अहीर रेजिमेंट की मांग रखी है। वह इस मांग को आगे भी मजबूती से उठाती रहेगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश में मिलिट्री स्कूल खोलने की भी मांग की और कहा कि जब रक्षा मंत्री यूपी से हैं, तो लखनऊ, इटावा और बनारस जैसे शहरों में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए।

कार्यक्रम में रेजांगला युद्ध के जीवित नायक कैप्टन रामचंद्र यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि नेताजी की बदौलत ही शहीदों के शव सम्मान के साथ घर आने लगे और सैनिकों की वेतन व सुविधाएं बेहतर हुईं। उन्होंने विश्वास जताया कि अहीर रेजिमेंट का सपना अब अखिलेश यादव पूरा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button