आगरा, 19 अप्रैल 2025
यूपी के आगरा जिले में क्षत्रिय समाज के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के बाद सांसद रामजीलाल सुमन से मिलने सपा मुखिया अखिलेश यादव शनिवार को उनके आवास पहुंचे। जोश भरे स्वागत के बाद अखिलेश मीडिया से रूबरू हुए और सरकार पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के दौरान दिखे हालातों का जिक्र किया और कहा कि तथाकथित शक्ति प्रदर्शन दिल्ली और लखनऊ के बीच सत्ता संकट से उपजा था। तलवारें लहराती योगी सेना को पुलिस और ड्रोन की निगरानी में पूरा सम्मान दिया गया।

आगरा में सांसद रामजीलाल सुमन से मिले, रास्ते के हुआ जोरदार स्वागत
शनिवार को सपा मुखिया का कार्यक्रम पूर्व घोषित था इसलिए रास्ते भर और सांसद के आवास पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सपाई कोई हंगामा न खड़ा कर दें इसकी संभावना को लेकर भी पुलिस अलर्ट रही। सपा मुखिया का रास्ते मे जगह जगह स्वागत किया गया। सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात करने के बाद अखिलेश यादव मीडिया से रूबरू हुए और बात भी यहीं से शुरू की। उन्होंने कहा कि जिस समय सांसद सुमन के यहां आने का फैसला लिया, तभी साफ कर दिया था कोई प्रदर्शन नहीं करना है ताकत नहीं दिखानी है। अपनी पार्टी के नेता के घर जाना है, सो जा रहा हूं।
लखनऊ दिल्ली के बीच सत्ता संकट से उपजा तथाकथित शक्ति प्रदर्शन
रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने कहा कि सम्राट अशोक की जयंती पर मौर्य समाज के एक व्यक्ति ने तलवार से केक काटा था तो उसे जेल भेज दिया गया। यहां योगी सेना पुलिस और ड्रोन की निगरानी में तलवारें लहराती रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टा पूरा सम्मान दिया। ये तथाकथित शक्ति प्रदर्शन लखनऊ और दिल्ली के बीच चल रहे सत्ता संकट से उपजा था। दिल्ली और लखनऊ की लड़ाई में भोले भाले लोग तलवारें लेकर निकल पड़े। समाजवादी पार्टी संविधान के तहत आगे बढ़ रही है, जिन्होंने तलवारें लहराई, जिन्होंने गालियां दी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, हम लोग कानून मानने वाले लोग हैं।
मुझे दी गई जान से मारने की धमकी, पीडीए की ताकत सपा के साथ खड़ी
भारतीय जनता पार्टी के वह लोग हैं कि अगर इनको छू लो तो गंगाजल से धोएंगे। आगरा में दलित समाज के दूल्हे को मारा गया। मारने वालों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। प्रयागराज में दलित की निर्मम हत्या कर दी गई केवल इसलिए कि उसने गेंहू काटने से मना कर दिया। यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि आज सामंतवादी और प्रभुत्वादी को पता है कि उनकी सरकार है। मुझे गोली मारने की धमकी मिल रही है कि जैसे फूलन देवी को मारा वैसे तुम्हें मारेंगे, आखिरकार कौन हैं इनके पीछे। सरकार पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को डराना चाहती है, क्योंकि वो जानती है कि पीडीए की ताकत सपा के साथ खड़ी है
पुलिस महकमे में पदों पर कौन हावी है बताएं
पुरानी सरकार में कहा जाता था यूपी पुलिस में बस यादव है, ऐसी कई फर्जी खबरें चलाई जाती है। आज जो आंकड़े हैं वह खबर कहीं नहीं चल रही, आगरा में 48 थाने हैं बताओ पीडीए कितने हैं? मैनपुरी में 15 थाने हैं, उनमें 10 में सरकार के स्वजातीय लोग हैं, महोबा में 11 थाने हैं, 6 में सिंह साहब लोग हैं। मनमानी का दौर अब नहीं चलेगा क्योंकि अब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का संविधान है, संविधान ही सर्वोपरि रहेगा, पहले भी था और आगे भी रहेगा।