
लखनऊ, 25 सितंबर 2025:
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कई आरोप लगाए।
अखिलेश ने कहा कि जाति हमारा पहला इमोशनल कनेक्ट है। बाबा साहब ने जो आरक्षण दिया है, संविधान में वह जाति के हिसाब से दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग PDA और बहुजन समाज की एकता से घबराए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हरिजन एक्ट जाति के आधार पर ही बना है। भाजपा के लोग मंदिरों को धुलवाते हैं, गंगाजल से मकान धुलवाते हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती? पीडीए का अब समाजवादी पार्टी पर भरोसा है।
भ्रष्टाचार को लेकर भी अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “भाजपा ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। खुद विधायक मंच से कह रहे हैं कि 10% कमीशन चलता है। जनता को क्रीम, पाउडर और शैंपू में उलझाया जा रहा है।
अखिलेश यादव ने ऐलान किया कि 2027 में सपा की सरकार बनने पर ‘दाम बांधो नीति’ लागू की जाएगी ताकि महंगाई पर रोक लगे और रोज़मर्रा की चीजें सस्ती हों। किसानों के मुद्दे पर भी उन्होंने भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार दबाव, झूठे मुकदमे और षड्यंत्र के जरिए किसानों की जमीनें छीन रही है। हमारी सरकार आने पर किसानों को सर्किल रेट बढ़ाकर मुआवजा दिया जाएगा। किसानों से अन्याय की कीमत पर विकास स्वीकार्य नहीं हो सकता।
वाराणसी में एनटीपीसी के प्लांट से प्रभावित आबादी के स्वास्थ्य संकट का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पार्टी में शामिल हुए नेताओं का स्वागत भी किया, जिनमें सुधीर चौहान, पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह, विद्यासागर और लालजी भारती शामिल रहे।