
नई दिल्ली | 13 मई 2025
भारत सरकार ने iPhone, iPad और Android यूजर्स के लिए एक अहम चेतावनी जारी की है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने बताया कि इन डिवाइसों के ऑपरेटिंग सिस्टम में गंभीर खामियां पाई गई हैं, जिनसे डेटा चोरी और सिस्टम हैकिंग का खतरा बना हुआ है।
CERT-In के अनुसार, iOS 18.3 और iPadOS 18.3 से पुराने वर्जन पर काम कर रहे Apple डिवाइस और Android 13, 14 और 15 ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स खतरे की जद में हैं। इन खामियों का फायदा उठाकर साइबर अपराधी डिवाइस को हैंग या निष्क्रिय बना सकते हैं, साथ ही डिवाइस का कंट्रोल अपने हाथ में लेकर निजी जानकारी चुरा सकते हैं।
विशेष रूप से जिन डिवाइसों पर खतरा बताया गया है, उनमें शामिल हैं iPhone XS और इसके बाद के मॉडल जो iOS 18.3 से पहले के वर्जन पर चल रहे हैं। इसी तरह, iPad Pro (12.9 इंच सेकंड जेनरेशन), iPad Air (थर्ड जेनरेशन और पुराने), iPad Mini (फिफ्थ जेनरेशन और पुराने) जैसे कई मॉडल शामिल हैं, जो पुराने iPadOS वर्जन पर हैं।
CERT-In ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने डिवाइस को तुरंत लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करें। Apple ने इन खामियों को दूर करने के लिए अपडेट्स जारी कर दिए हैं, जिन्हें डाउनलोड और इंस्टॉल करना जरूरी है।
इसके साथ ही, यूजर्स को थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स से ऐप्स डाउनलोड करने से बचने की सख्त सलाह दी गई है। केवल Google Play Store और Apple App Store से ही ऐप डाउनलोड करें। थर्ड-पार्टी APK फाइल्स से ऐप इंस्टॉल करना डिवाइस को वायरस और मालवेयर के लिए खोल सकता है।
सरकार की यह चेतावनी लाखों यूजर्स की साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बेहद अहम है और सभी को समय रहते सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।