
हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर, 17 दिसंबर 2024:
खेल विभाग उत्तर प्रदेश और क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय प्राइमरी पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 का आज गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम के उपसभापति ने किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कश्मीर और उत्तर प्रदेश की टीमों के बीच खेला गया। खेल के पहले हाफ तक जम्मू-कश्मीर की टीम ने 1-0 से बढ़त बनाए रखी।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर की 12 नामी टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें शामिल टीमें हैं:
• सीआरपीएफ जालंधर
• लुकास सागर केरला
• एफसीआई नोएडा
• बीएसएफ सिलीगुड़ी
• सौ ता फुटबॉल क्लब श्रीनगर
• उत्तराखंड एकादशी
• केरल पुलिस
• पंजाब पुलिस
• उत्तर प्रदेश संयुक्त छात्रावास
• उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ
• मां कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब बिहार
• सहारा एफसी लखनऊ
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 2 लाख रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाना है। खेलप्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता रोमांच और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन का अद्भुत संगम बनने जा रही है।
फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच प्रदान करना और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है।






