Lucknow City

इस सेवा पर सवाल… एंबुलेंस के लिए 3 घंटे में 25 बार कॉल, तड़पते घायल को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

सीतापुर हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास ऑटो की मरम्मत करवा रहे व्यक्ति हुआ हादसे का शिकार, मदद के लिए पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस

सौरभ श्रीवास्तव

बक्शी का तालाब (लखनऊ), 26 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब क्षेत्र में मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली घटना सामने आई जहां एक गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस न मिलने के कारण तीन घंटे तक सड़क किनारे दर्द से तड़पना पड़ा। मदद की गुहार के लिए 108 हेल्पलाइन पर करीब 25 बार फोन किया गया लेकिन कोई राहत नहीं मिली।

बाराबंकी के जिन्दपुर थाना घुंघटेर निवासी संजय सिंह का मंगलवार को ऑटो रिक्शा खराब हो गया था। सीतापुर हाईवे स्थित आरकेबीके पेट्रोल पंप के पास वह ऑटो की मरम्मत करवा रहे थे। इसी दौरान पास की दुकान से सामान लेकर वापस लौट रहे थे कि अचानक एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनका एक पैर और एक हाथ टूट गया। शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं।

हाईवे किनारे मौजूद ढाबा संचालक एवं संजय के रिश्तेदार कृष्ण कुमार ने उन्हें सड़क के किनारे लिटाया और तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को कॉल करना शुरू किया। लगातार कॉल करने के बावजूद एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। बाद में सूचना पुलिस तक पहुंची। बख्शी का तालाब थाना प्रभारी संजय सिंह सहित पुलिसकर्मियों ने भी एम्बुलेंस के लिए अनुरोध किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

आखिरकार हालात की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने अपने वाहन से घायल संजय को रामसागर मिश्र संयुक्त अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। कृष्ण कुमार के अनुसार उन्होंने अपने फोन, डॉक्टरों और घायल के मोबाइल से मिलाकर करीब 25 बार एम्बुलेंस के लिए कॉल किया लेकिन सेवा उपलब्ध नहीं हो सकी। यह घटना आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button