
वॉशिंगटन/21 जुलाई 2025
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सैन्य कार्रवाइयों को लेकर अमेरिका में चिंता गहराती जा रही है। सीरिया में हालिया हमलों को लेकर व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नेतन्याहू “पागलों की तरह” काम कर रहे हैं और लगातार हर जगह बमबारी कर रहे हैं। अधिकारी का यह बयान दमिश्क स्थित राष्ट्रपति भवन पर इजरायली हमले के बाद आया है, जिसमें सीरिया के पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।
बताया जा रहा है कि नेतन्याहू की ये आक्रामक कार्रवाइयां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता प्रयासों में अड़चन बन रही हैं। व्हाइट हाउस के सूत्रों के अनुसार, ट्रंप ने गाजा में कैथोलिक चर्च पर हुए हमले के बाद खुद नेतन्याहू को फोन कर स्पष्टीकरण मांगा था। नेतन्याहू ने इसे ‘एक गलती’ बताया और निर्दोषों की मौत पर खेद जताया।
इजरायली हमले सिर्फ सीरिया तक सीमित नहीं हैं। गाजा पट्टी में होली फैमिली चर्च पर हुए हमले में तीन लोगों की मौत और दस से अधिक घायल हुए थे, जिससे वैश्विक स्तर पर आलोचना तेज हो गई थी। इसके बाद अमेरिका ने तुर्की के जरिए इजरायल और सीरिया के बीच युद्धविराम की घोषणा कर तनाव को थामने की कोशिश की।
व्हाइट हाउस के दूसरे अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन के भीतर नेतन्याहू के रवैये को लेकर संदेह बढ़ता जा रहा है। नेतन्याहू को चिड़चिड़ा और क्षेत्रीय स्थिरता में हस्तक्षेप करने वाला नेता माना जा रहा है।
हालांकि, ट्रंप ने अब तक नेतन्याहू की सार्वजनिक आलोचना नहीं की है। अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान नेतन्याहू ने ट्रंप की प्रशंसा करते हुए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करने की बात भी कही थी। बावजूद इसके, मौजूदा हालात दर्शाते हैं कि दोनों नेताओं के रिश्तों में तनाव की एक रेखा खिंच चुकी है।