आदित्य मिश्र
अमेठी, 19 जनवरी 2025:
यूपी के अमेठी जिले में रविवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। हाईवे की बंद रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े एक ट्रेलर में पीछे से एक-एक करके तीन डीसीएम और एक कार भिड़ गई। इस हादसे में एक डीसीएम चालक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन चालकों को जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर तड़के हुआ हादसा
यह हादसा लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर कमरौली थाना क्षेत्र में बीएचईएल फैक्ट्री के पास की रेलवे क्रॉसिंग हुआ है। रविवार तड़के करीब 4 बजे क्रॉसिंग बंद थी। इस कारण एक ट्रेलर खड़ा था। ट्रेलर के पीछे से एक-एक करके तीन डीसीएम आकर भिड़ गए। इसके बाद एक कार भी टकरा गई।
घायलों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
इस हादसे में एक डीसीएम चालक रोहित पांडेय, दूसरे का चालक जितेंद्र सिंह, तीसरे का चालक रोहित यादव और कार चालक गुलजार निवासी संभल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जगदीशपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डीसीएम चालक रोहित पांडेय की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल तीन अन्य का इलाज चल रहा है।
हादसे से हाईवे पर लगा जाम
इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से छतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर वाहनों का आवागमन शुरू करवाया।