
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 23 जून 2025:
यूपी के वाराणसी जिले में कल होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद (सेंट्रल जोनल काउंसिल) की बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम काशी पहुंचे। यहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद दोनों नेता सीधे काल भैरव मंदिर पहुंचे, जहां गृहमंत्री ने श्रद्धापूर्वक दर्शन-पूजन किया।
काल भैरव मंदिर में एक पंडित ने पारंपरिक रूप से दंड से नजर उतारने की रस्म शुरू की, लेकिन सीएम योगी ने सौम्य इशारे से इसे रोक दिया, जिसने सभी का ध्यान खींचा। दर्शन के बाद शाह होटल ताज पहुंचे, जहां उनके लिए रात्रि विश्राम और भोज की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के लिए होटल रमाडा में ठहरने की व्यवस्था की गई है।
अमित शाह मंगलवार, 24 जून को होटल ताज में 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव व 120 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।







