मयंक चावला
आगरा, 22 सितंबर 2025 :
यूपी में आगरा जिले के थाना खंदौली क्षेत्र में शनिवार तड़के हुई महिला और उसके भतीजे से लूट की वारदात का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। मुठभेड़ में एक आरोपी बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल आरोपी को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक गत 20 सितंबर को फतेहपुर से रामबाग जा रही सावित्री देवी और उनका भतीजा सुनील आवलखेड़ा जाने के लिए ऑटो में सवार हुए थे। रास्ते में एक सुनसान जगह चालक ने ऑटो रोककर चाकू और पेचकस के दम पर जेवर नकदी छीन ली। पुलिस ने केस दर्ज कर मुखबिर की मदद से बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी। इनपुट मिलने पर चेकिंग के दौरान एक्सप्रेसवे के पास एक संदिग्ध ऑटो को रोका गया।
पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस की फायरिंग में रोका उर्फ जितेंद्र निवासी कुरावली, हाथरस पैर में गोली लगने से घायल हुआ। एसीपी एत्मादपुर ने बताया कि लूट में इस्तेमाल ऑटो चालक का साथी सोनू निवासी केके नगर ट्रांस जमुना कॉलोनी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है और पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए जेवरात, 2,000 नकद व तमंचा और ऑटो बरामद किया है।