
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 20 जून 2025:
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की आने वाली फिल्म “सितारे ज़मीन पर” को लेकर विरोध तेज़ हो गया है। शुक्रवार सुबह वाराणसी की नई सड़क स्थित गीता मंदिर के सामने प्रणाम वंदे मातरम समिति के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और आमिर खान के पोस्टर जलाकर अपना आक्रोश जताया।
आमिर पर देश विरोधी रुख का आरोप!
समिति के अध्यक्ष अनूप जायसवाल ने आमिर खान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अभिनेता बार-बार भारत विरोधी देशों जैसे तुर्की और पाकिस्तान का समर्थन करते दिखते हैं, लेकिन जब फिल्म रिलीज़ होती है तो उन्हें देशभक्ति याद आने लगती है। उन्होंने कहा कि आमिर का पुराना बयान—”भारत में डर लगता है”—देश की छवि को नुकसान पहुंचाता है, जबकि वे 26/11 जैसे आतंकी हमलों पर चुप रहे।
जनता से फिल्म के बहिष्कार की अपील
समिति के सदस्यों सोमनाथ विश्वकर्मा, दीपक आर्य और ओमप्रकाश यादव ‘बाबू’ ने देशवासियों से आमिर खान की फिल्म का पूर्ण बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो कलाकार देश की आस्था और भावना का अपमान करते हैं, उन्हें आर्थिक रूप से सबक सिखाना ज़रूरी है। प्रदर्शन के दौरान नारेबाज़ी भी की गई और फिल्म को देशविरोधी सोच का प्रतीक बताया गया।
प्रदर्शन में शामिल रहे सैकड़ों कार्यकर्ता
प्रदर्शन में कन्हैया लाल सेठ, आदित्य गोयनका, शंकर जायसवाल, मंगलेश जायसवाल, सुजीत गुप्ता, मनीष चौरसिया, विजय गुप्ता, संजय खन्ना, कमल शर्मा समेत बड़ी संख्या में समिति के सदस्य शामिल रहे। संचालन सोमनाथ विश्वकर्मा और ओमप्रकाश यादव ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन धीरेंद्र कुमार शर्मा और दीपक आर्य ने दिया।
प्रणाम वंदे मातरम समिति ने साफ कहा कि देश की एकता, सम्मान और आत्मसम्मान के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ ऐसे विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।






