मदिरा पान से मना करने पर पोल्ट्री फार्म व्यवसायी उतारा था मौत के घाट,

thehohalla
thehohalla
गिरफ्तार तीन हत्या आरोपी

30 सितंबर , 2024:

अलीगंज पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

अंबेडकरनगर, शराब पीने से मना करना ही मुर्गा व्यवसाई की मौत का कारण बन गया। उक्त खुलासा करते हुए अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे, फैरेंसिक जांच आदि के आधार पर  गांव के ही दिलशाद पुत्र हयात मोहम्मद, तबरेज पुत्र परवेज और राकी कनौजिया पुत्र विजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में तीनो ने इकबालिया जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वे तीनों वहा बैठ कर शराब पी रहे थे। आस मोहम्मद ने मना किया। यही नागवार लगा। जिस पर उसे पटक कर वही रखे मुर्गा काटने वाले चाकू से गला रेत कर मार डाला।

उल्लेखनीय है मखदूमनगर निवासी ताज मोहम्मद ने अपने सगे भाई आस मोहम्मद की पोल्ट्री फार्म मखदूमनगर पर अज्ञात द्वारा शनिवार को हत्या कर देने की तहरीर दी थी। जिसके सम्बन्ध में अलीगंज पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 210/24 धारा 103(1) बीएनएस दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे, सर्विलांस व फोरेसिंक साइंस यूनिट का उपयोग कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक इन लोगों की निशानदेही पर खून से सना चाकू बरामद किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *