EducationGovernment policies

टीजीटी-पीजीटी परीक्षा की नई तिथियों का ऐलान, 13.19 लाख अभ्यर्थियों को राहत… यूपी टीईटी जनवरी में

प्रयागराज, 2 अगस्त 2025:

यूपी के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) के 4163 पदों पर भर्ती की परीक्षा तिथियों की आखिरकार घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने कई बार स्थगित हो चुकी इन परीक्षाओं के लिए नई तारीखें तय कर दी हैं।

आयोग के उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय के मुताबिक पीजीटी परीक्षा अब आगामी 15 व 16 अक्टूबर को तथा टीजीटी परीक्षा 18 व 19 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के आयोजन की तिथि भी तय कर दी गई है। यह परीक्षा 29 व 30 जनवरी 2026 को कराई जाएगी।

तीन-चार बार स्थगित हो चुकी हैं परीक्षाएं

टीजीटी-पीजीटी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2022 में ही पूरी हो गई थी लेकिन परीक्षा लगातार टलती रही। टीजीटी परीक्षा पहले अप्रैल, फिर मई और जुलाई में प्रस्तावित की गई थी, लेकिन बार-बार स्थगन के बाद अब दिसंबर में कराई जाएगी। पीजीटी परीक्षा भी अप्रैल, जून और अगस्त में प्रस्तावित की गई थी, जिसे अब अक्टूबर में कराने का निर्णय लिया गया है।

13.19 लाख अभ्यर्थी साढ़े तीन साल से कर रहे इंतजार

टीजीटी व पीजीटी परीक्षा के लिए कुल 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें से 8.69 लाख टीजीटी और 4.50 लाख पीजीटी के लिए हैं। अगर आयोग इस बार निर्धारित तिथियों पर परीक्षा आयोजित करने में सफल रहता है, तो साढ़े तीन साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।

यूपी टीईटी भी चार साल बाद

परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने के लिए अनिवार्य यूपी टीईटी 29 व 30 जनवरी 2026 को कराई जाएगी। इससे पहले वर्ष 2021 की परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को हुआ था। अगर इस बार यूपी टीईटी समय से संपन्न होती है, तो चार वर्षों बाद यह परीक्षा दोबारा आयोजित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button