National

अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाज़ी, ‘निकिता रॉय’ और ‘माँ’ को पछाड़ा

मुंबई, 19 जुलाई 2025
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की नई फिल्म तन्वी द ग्रेट ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन मुकाबले में उतरी दो बड़ी फिल्मों — सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय और काजोल की माँ — को पीछे छोड़ दिया है।

70 साल की उम्र में भी अनुपम खेर लगातार प्रेरणादायक भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं। तन्वी द ग्रेट एक ऑटिज़्म से जूझती लड़की की सशक्त कहानी है, जिसे रिलीज़ से पहले ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर काफी सराहना मिल चुकी थी। भारत में 18 जुलाई को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने पहले दिन करीब 30 लाख रुपए की कमाई की है। फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, लिहाज़ा आगे की कमाई पर इसकी सफलता टिकी है। समीक्षकों के मुताबिक, फिल्म की कहानी और भावनात्मक गहराई दर्शकों से जुड़ने में कामयाब हो रही है।

वहीं, सोनाक्षी सिन्हा की निकिता रॉय को पहले काजोल की माँ के साथ रिलीज़ किया जाना था, लेकिन क्लैश के डर से इसकी रिलीज़ टाल दी गई थी। बावजूद इसके, अब जब इसे अकेले रिलीज़ किया गया है, तब भी इसका प्रदर्शन फीका रहा है। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 20 लाख रुपए की कमाई की और आलोचकों से भी ज्यादा समर्थन नहीं मिला।

काजोल की हॉरर फिल्म माँ, जिसे रिलीज़ हुए 20 दिन हो चुके हैं, अब भी बॉक्स ऑफिस पर बने रहकर निकिता रॉय के लिए खतरा बनी हुई है। यह फिल्म अभी भी मामूली कमाई कर रही है और दर्शकों के बीच चर्चा में है।

तीनों फिल्मों के क्लैश ने यह साबित कर दिया है कि कंटेंट ही असली ‘किंग’ है। अनुपम खेर की गहराई से भरी भावनात्मक प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया है, जबकि बड़े बजट और स्टार पावर वाली दूसरी फिल्में संघर्ष कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button