नई दिल्ली, 19 नवंबर 2024
दिल्ली में सोमवार को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहा, जहां CPCB ने AQI 494 बताया, जबकि IQAir ने इसे 1600 से भी अधिक दर्ज किया। यह अंतर इसलिए है क्योंकि भारत का AQI स्केल 500 तक सीमित है, जबकि IQAir का सेंसर आधारित है, जो अधिक सटीक हो सकता है। सोमवार को PM2.5 का स्तर 422.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया, जो प्रदूषण की गंभीरता को दर्शाता है।
भारतीय मानकों के अनुसार, PM2.5 की सुरक्षित सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है, जबकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सीमा 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है।