
लखनऊ, 2 अगस्त 2025:
यूपी के अमेठी स्थित सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) के तहय 13 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली 5 अगस्त से अयोध्या कैंट स्थित डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में शुरू होगी। यह रैली 18 अगस्त तक चलेगी। इसमें ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
मध्य कमान के पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह यूपी में वर्ष 2025 के लिए पहली भर्ती रैली होगी। 30 जून से 10 जुलाई तक हुई ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को भर्ती के लिए बुलाया गया है।

अग्निवीर भर्ती की श्रेणियां
यह भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), अग्निवीर क्लर्क, क्लर्क-एसकेटी, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) के पदों के लिए हो रही है। इसके अलावा सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी और सिपाही फार्मा श्रेणियों के लिए भी भर्तियां की जाएंगी।
भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए निर्देश
भर्ती में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल पर प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे रैली अधिसूचना में दिए गए निर्देशों के अनुसार दौड़ और अन्य शारीरिक परीक्षणों के लिए अभ्यास करें। उन्हें अपने प्रवेश पत्र और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज मूल रूप में साथ लाने होंगे।
इस भर्ती में शामिल जनपद
यह रैली एआरओ अमेठी के तहत आने वाले 13 जिलों के लिए आयोजित की जा रही है। उनमें अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, बस्ती, सुलतानपुर, अंबेदकरनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर और कुशीनगर शामिल हैं। कुल 11,000 अभ्यर्थियों को चुना गया है। उनके प्रवेश पत्र 28 जुलाई को जारी कर दिए गए थे।
रैली का विस्तृत जानकारी
-5 अगस्त : अमेठी और कौशाम्बी (अग्निवीर जीडी)
-6 अगस्त : रायबरेली (अग्निवीर जीडी)
-7 अगस्त : प्रतापगढ़ (अग्निवीर जीडी)
-8 अगस्त : अयोध्या और सिद्धार्थनगर (अग्निवीर जीडी)
-9 अगस्त : प्रयागराज (अग्निवीर जीडी)
-10 अगस्त : सुलतानपुर और बस्ती (अग्निवीर जीडी)
-11 अगस्त : अंबेदकरनगर और महाराजगंज (अग्निवीर जीडी)
-12 अगस्त : संतकबीरनगर और कुशीनगर (अग्निवीर जीडी)
-13 अगस्त : एआरओ अमेठी के सभी जिलों (अग्निवीर टेक्निकल)
-14 अगस्त : एआरओ अमेठी के सभी जिलों (अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं/10वीं पास और क्लर्क-एसकेटी)
-16 अगस्त : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों (सिपाही नर्सिंग सहायक, नर्सिंग सहायक वेटरनरी और सिपाही फार्मा)






