
नयी दिल्ली, 7 मई 2025:
पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में आधी रात में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई पर सभी दल खुश है। इसे सेना का पराक्रम बताते हुए सराहना की है और गर्व जताया है।
‘एक्स’ पर जताई भारतीय सेना की कार्रवाई पर खुशी
भारतीय सेना की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया की शुरुआत हालांकि सीएम ने रात में ही। सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की एक प्रतीकात्मक तस्वीर पोस्ट कर कहा जय हिंद जय हिंद की सेना। वहीं नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा ‘प्राउड ऑफ आर्म्ड फोर्सेस जयहिंद’। सुबह सवा आठ बजे उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया गौरवमयी व सराहनीय
वहीं बसपा मुखिया मायावती ने भी एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया। कहा ‘पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने की भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय’। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बहुत कम शब्दों में ही सेना का हौसला बढ़ाया। कहा ‘पराक्रम विजयते’।