
मयंक चावला
आगरा,10 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना नाई की मंडी निवासी अमित जैन ने रविवार रात फेसबुक पर लाइव आकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लाइव वीडियो देखने वाले लोगों ने तुरंत कमेंट कर उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी और कुछ परिचित तेजी से उनके घर पहुंचे, जिससे उनकी जान बचाई जा सकी।
अमित जैन ने फेसबुक लाइव के दौरान अपने चाचा, चाची और उनके दामाद पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि अमित जैन का अपने चाचा से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, साथ ही उनकी पत्नी से भी अनबन थी। रात करीब 11 बजे वह फेसबुक लाइव पर आए और गले में फंदा लगाकर पंखे से लटक गए। यह देख कुछ परिचित तुरंत उनके घर पहुंचे और उन्हें नीचे उतारा। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने समय रहते उनकी जान बचा ली।
अमित जैन भाजपा कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। उनके आगरा सांसद, पूर्व मेयर और कई मंत्रियों के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। एसीपी कोतवाली आगरा, आस्था जायसवाल ने द हो हल्ला को बताया कि मामले की सूचना उन्हें प्राप्त हुई है पर अभी तक कोई तहरीर नही दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।






