
जौनपुर,उत्तरप्रदेश। 24 दिसंबर 2024
AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस में नई जानकारी सामने आई है, जिसमें जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेज के अनुसार, अतुल ने अपनी पत्नी निकिता को हर महीने पैसे भेजने की बात कही थी, लेकिन वह पैसे आरजे सिद्दीकी नाम के व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांसफर होते थे, जो लखनऊ का निवासी था। निकिता ने इस शख्स से किसी भी प्रकार के संबंध होने से इनकार किया है। इस मामले की पुलिस जांच अब आरजे सिद्दीकी के बारे में जानकारी जुटाने पर केंद्रित है।
अतुल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था और 9 दिसंबर को सुसाइड कर लिया। उसने 24 पन्नों का सुसाइड नोट और 90 मिनट का वीडियो भी बनाया था। अतुल ने आरोप लगाया कि निकिता और उसके परिवार ने उससे पैसों की मांग की थी और उसे मानसिक रूप से परेशान किया था। इसके बाद निकिता, उसकी मां और भाई को गिरफ्तार किया गया, जबकि अतुल के पिता ने न्याय की मांग करते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है, साथ ही बेटे की कस्टडी की भी मांग की है।






