National

क्रिकेट जगत ने खोया महानायक, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बॉब सिम्पसन का 89 वर्ष की उम्र में निधन

सिडनी, 16 अगस्त 2025

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विश्व कप विजेता कोच बॉब सिम्पसन का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन की पुष्टि करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि सिम्पसन का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। सिम्पसन ने 1957 से 1978 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट और 2 वनडे खेले। इस दौरान उन्होंने 4869 रन बनाए और 71 विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि 1964 में आई, जब इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 13 घंटे तक बल्लेबाजी करते हुए 311 रन की पारी खेली। वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने। 41 साल की उम्र में भी उन्होंने टीम की ज़रूरत पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और 10 टेस्ट मैचों में दो शतक जड़े।

सिम्पसन का कोचिंग करियर भी उतना ही गौरवशाली रहा। 1987 में उनकी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विश्व कप जीता। इसके बाद 1989 में इंग्लैंड में एशेज पर कब्जा किया और 1995 में टीम ने फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी जीती। उन्होंने टीम में अनुशासन और आक्रामकता का ऐसा समावेश किया जिसने आगे चलकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को लगातार सफलताओं की राह दिखाई। क्रिकेट जगत में उन्हें एक बेहतरीन रणनीतिकार और सख्त कोच के रूप में जाना जाता था।

उनके योगदान को सम्मानित करते हुए 2006 में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में और 2013 में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। सिम्पसन भारत और राजस्थान की टीमों के सलाहकार भी रहे। उनके निधन पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और कई दिग्गज क्रिकेटरों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि सिम्पसन का नाम हमेशा उन महान खिलाड़ियों और कोचों में लिया जाएगा जिन्होंने खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button