
अयोध्या, 12 मई 2025:
यूपी के अयोध्या जिले के खंडासा क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान डांस को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से विवाह की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाह की रस्में पूरी कराईं।
जानकारी के अनुसार रामपुर गौहनिया गांव के पन्ना लाल की पुत्री रंजना की रविवार रात शादी थी। रुदौली क्षेत्र के बहार पूरे कोड़रा गांव से बारात आई थी। रात करीब 12:30 बजे बारात में शामिल गड़ौली गांव निवासी गंगा (32) की कुछ महिलाओं से कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद भीड़ ने गंगा की जमकर पिटाई कर दी। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत सूचना मिलते ही शादी का माहौल गमगीन हो गया और अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और विवाह की रस्में पूरी कराईं।
मृतक की पत्नी ज्ञानसी की तहरीर पर रामनगर टंडवा गांव निवासी बृजेश, मनीष समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि यह घटना डीजे पर डांस के दौरान हुए विवाद से शुरू हुई। आरोपियों की तलाश की जा रही है।






