अलीगढ़, उत्तरप्रदेश।24 दिसंबर 2024
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में पढ़ने वाले तीन बांग्लादेशी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर भारत और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला तूल पकड़ रहा है। इस पर कार्रवाई न होने से नाराज कुछ हिंदू छात्र 23 दिसंबर को प्रॉक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। छात्रों ने इन बांग्लादेशी छात्रों का वीजा रद्द करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। छात्र नेता अखिल कौशल ने बताया कि इस मुद्दे पर शिकायत पहले ही की जा चुकी थी, लेकिन उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जिससे छात्रों में नाराजगी है।
प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने आश्वासन दिया कि देश के खिलाफ टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी। हालांकि, बांग्लादेशी छात्रों ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था। लेकिन धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि ऐसे गंभीर मामलों में सिर्फ चेतावनी पर्याप्त नहीं है।