
लखनऊ,28 जनवरी 2025
लखनऊ में 31 दिसंबर को हुई परिवार की हत्या के मामले में आरोपी बदर को 52 दिन बाद गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बाद उसका बेटा अरशद ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था, लेकिन बदर फरार हो गया था। पुलिस ने बदर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई थीं। नाका थाना पुलिस ने अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया, और अब पुलिस की उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान हत्या के पीछे के असली कारणों का खुलासा होगा।
इस हत्याकांड में अरशद और उसके पिता बदर ने मिलकर अरशद की मां और चार बहनों को बेरहमी से मार डाला था। अरशद ने गला कसकर मां और छोटी बहन की हत्या की, जबकि बाकी बहनों की हत्या शॉक और हेमरेज के कारण हुई थी। हत्या के बाद अरशद ने वीडियो बनाकर इसके लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराया था। उसने आरोप लगाया था कि पड़ोसियों ने उसकी बहनों को विदेश में बेचने की धमकी दी थी। पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि बदर की तलाश जारी थी।