बदायूं,5 दिसंबर 2024
बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में मंडी चौकी इंचार्ज और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपियों को फर्जी मामले में जेल भेजने के लिए निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों ने हत्या के आरोप में फरार सगे भाइयों को तमंचा बरामदगी के आरोप में जेल भेजा, जबकि वे बरेली में हत्या के मामले में आरोपित थे। बरेली पुलिस इनकी तलाश कर रही थी, लेकिन बदायूं पुलिस ने बिना जांच किए इन भाइयों को जेल भेज दिया, जिससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुलिस ने हत्या के मामले से बचने के लिए यह कदम उठाया।मामला सामने आने के बाद बरेली आईजी ने जांच के आदेश दिए, जिससे थाना सिविल लाइंस पुलिस की भूमिका की जांच शुरू हुई। एसएसपी बृजेश कुमार सिंह ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज वीर सिंह समेत शोभित यादव, कालीचरन और सुशील कुमार को सस्पेंड कर दिया। अब बिथरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह इन आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रहे हैं।