दिल्ली,5 फरवरी 2025
1990 के दशक में दिल्ली समेत कई राज्यों में कच्छा-बनियान गैंग का जबरदस्त खौफ था। यह गैंग अमीर घरों की रेकी कर रात में लूटपाट करता था और पकड़े जाने के डर से घर के मालिकों की हत्या तक कर देता था। गैंग के सदस्य पहचान छिपाने के लिए केवल कच्छा-बनियान पहनते थे और दरांती जैसे धारदार हथियार लेकर चलते थे, जिसका इस्तेमाल ताले तोड़ने और हमला करने के लिए किया जाता था। पुलिस की दबिश के बाद यह गैंग शांत हो गया, लेकिन 2016 के बाद इसकी गतिविधियाँ फिर से बढ़ने लगीं। नेटफ्लिक्स ने इस पर एक वेब सीरीज़ भी बनाई, जिससे यह गैंग फिर चर्चा में आ गया।
वर्तमान में यह गैंग उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बिहार, दिल्ली, और हरियाणा सहित 8 राज्यों में सक्रिय है। 2023 में जयपुर और मोतिहारी में इसके सदस्यों की हरकतें सामने आई थीं, जबकि गाजीपुर पुलिस ने 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जनवरी 2024 में भोपाल में भी एक सदस्य पकड़ा गया। हालांकि, अब यह गैंग पहले जितना खतरनाक नहीं है और ज्यादातर चोरी व लूट की वारदातों में संलिप्त रहता है।