Barabanki City

बाराबंकी न्यूज : लिखा ‘अब जीने की हिम्मत नहीं बची…’कपड़ा व्यापारी नीरज जैन ने उठाया ये खौफनाक कदम

बाराबंकी, 13 अक्टूबर 2025:

यूपी के बाराबंकी जिले में रविवार रात शहर कोतवाली क्षेत्र की लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में रहने वाले मशहूर कपड़ा व्यापारी नीरज जैन (50) ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर और तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में व्यापार में घाटे, व कर्जदारों द्वारा परेशान किये जाने की बात कही गई है।

नीरज जैन मूल रूप से शहर के सरावगी मोहल्ला के रहने वाले थे और धनोखर चौराहे पर ‘कल्पना साड़ी सेंटर’ नाम से दुकान चलाते थे। वे अपने परिवार के साथ लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। रविवार रात करीब 9:30 बजे नीरज दुकान से घर लौटे, और 11:30 बजे पड़ोसियों ने फायरिंग की आवाज सुनी। जब लोग मौके पर पहुंचे तो नीरज फर्श पर खून से लथपथ हालत में पड़े थे, उनके हाथ में लाइसेंसी रिवॉल्वर थी। गोली कनपटी से पार हो गई थी, और कमरे की दीवारें खून से सनी हुई थीं।

सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। जांच के दौरान पुलिस को कमरे से तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला, जिसमें व्यापारी ने व्यापार में लगातार हो रहे घाटे और आर्थिक तंगी का जिक्र करते हुए लिखा है कि व्यापार में लगातार बढ़ते नुकसान और कर्ज से मैं टूट चुका हूं। अब जीने की हिम्मत नहीं बची’।

बताया गया कि सुसाइड नोट में छह लोगों के नाम दर्ज हैं। व्यापारी ने लिखा है कि व्यापार में नुकसान के बाद उन्होंने इन लोगों से कर्ज लिया, लेकिन समय पर चुका नहीं पाए। ये लोग उन्हें लगातार परेशान और अपमानित करते थे, जिससे वे तनाव में आ गए थे। पुलिस ने बताया कि घटना के समय नीरज घर पर अकेले थे। उनकी पत्नी कानपुर मायके गई हुई थीं, जबकि बेटा नोएडा में पढ़ाई कर रहा है। उनकी बेटी भी मां के साथ कानपुर में ही थी। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट में जिन छह लोगों के नाम दर्ज हैं, उनसे पूछताछ की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button