
बाराबंकी, 11 अक्टूबर 2025:
यूपी के बाराबंकी जिले में चल रहे देवा मेला के हॉकी मैदान में राज्य स्तरीय हॉकी खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले देंखने को मिले। जीत हार के लिये खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया।
पहला मैच डीएचए बहराइच और कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बहराइच ने 4 गोल मारे और गोला ने 1 गोल मारा। बहराइच टीम की जीत हुई। वहीं दूसरा मैच श्रीचंद्र एकेडमी हरदोई और स्टार क्लब बलरामपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें बलरामपुर ने 5 गोल मारे और हरदोई ने 1गोल मारा इसमें बलरामपुर की टीम विजयी रही। इस अवसर पर जिला सचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, देवा मेला आयोजन सचिव मजहर अजीज, अरमान वारसी, अदील अहमद, मुजीब अहमद, विजय अवस्थी, आशीष वर्मा आदि उपस्थित रहे।