अशरफ अंसारी
इटावा, 24 जून 2025:
यूपी के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र स्थित दादरपुर गांव में भागवत कथा के दौरान कथावाचक व उसके साथी के साथ जाति पूछकर अमानवीय बर्ताव किए जाने के मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कड़ा एतराज जताते हुए गिरफ्तारी के लिए तीन दिन की मोहलत दी थी। इसी के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि दादरपुर गांव में कथा का आयोजन किया गया था। इसके आयोजक पप्पू बाबा थे। कथावाचक के रूप में यहां मुकुटमणि अपने साथी संत सिंह यादव के साथ आये थे। मुकुट मणि के अनुसार, वे 21 से 27 जून तक कथा करने के लिए गांव में आए थे। मुकुटमणि के अनुसार सोमवार को आयोजक व अन्य लोगों ने उनकी जाति पूछी और यादव होने पर अपमानित किया। इसके बाद कथावाचक पर हमला कर दिया गया।
कथा के दौरान आयोजक पप्पू बाबा, अतुल, मनीष, डीलर और करीब 50 अन्य लोगों ने कथावाचक और उनके साथी संत सिंह यादव को घेरकर पीटा, बाल काटे और सिर मुंडवा दिया। इतना ही नहीं, कथावाचक को गांव की महिला यजमान के पैरों में नाक रगड़ने को मजबूर किया गया। उनके वादक श्याम की भी पिटाई हुई और हारमोनियम तोड़ दिया गया। पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत सोमवार को ही एसएसपी से की और आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।
इस मामले का संज्ञान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लिया। अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कुछ वर्चस्ववादी और प्रभुत्ववादी लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए उनके बाल कटवाए, नाक रगड़वाई और इलाके की शुद्धि कराई। हमारा संविधान जातिगत भेदभाव की अनुमति नहीं देता है, ये व्यक्ति की गरिमा और प्रतिष्ठा से जीवन जीने के मौलिक अधिकार के विरुद्ध किया गया अपराध है। सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ़्तारी हो और यथोचित धाराओं में मुक़दमा दर्ज़ किया जाए। अगर आगामी 3 दिनों में कड़ी कार्रवाई नही हुई तो हम ‘पीडीए के मान-सम्मान की रक्षा’ के एक बड़े आंदोलन का आह्वान कर देंगे। पीडीए के मान से बढ़कर कुछ नहीं
दादरपुर में हुई इस घटना को तूल पकड़ते देख पुलिस ने बकेवर थाने में केस दर्ज कर किया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो व तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।