Uttar Pradesh

फेरों से पहले कहा…बेटी के नाम करो पूरी प्रापर्टी, लौट गई सजी-धजी दुल्हन

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 10 मई 2025:

यूपी के सुल्तानपुर जिले में एक विवाह समारोह सुर्खियों में आ गया। हुआ यूं कि बारात की अगवानी के बाद ही लड़की के पिता ने बेटी के नाम पूरी प्रापर्टी करने की शर्त रख दी। लड़के का पिता असमर्थता जताकर इज्जत की दुहाई देता रहा लेकिन जिद पर अड़ा परिवार सजी धजी दुल्हन को लेकर मैरिज लॉन से रवाना हो गया।

बंधुआ कला के मैरिज लॉन में हुआ तमाशा

दरअसल ये मामला जिले के बंधुआ कला कस्बे का है। यहां रहने वाले राजू मोदनवाल ने बताया कि उसने बेटे दीपक की शादी दोस्तपुर कस्बा निवासी बखेडू लाल की बेटी रागिनी से तय की थी। कस्बे में ही स्थित एक मैरिज लॉन में निर्धारित दिन विवाह समारोह का आयोजन किया गया। वर पक्ष ने लॉन बुकिंग दावत आदि पर लाखों खर्च किये। राजू ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब सात बजे लड़की पक्ष वाले दुल्हन को लेकर मैरिज लॉन आए।

प्रापर्टी नाम न करने की बात पर झगड़ा करने लगा दुल्हन का परिवार

बाराती और लड़की पक्ष के लोगों ने नाश्ता पानी किया। इसी के बाद दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे दीपक के पिता राजू से कहा कि अपनी सारी प्रॉपर्टी उनकी बेटी रागिनी के नाम करें तब जाकर शादी होगी। अचानक रखी गई इस शर्त पर पिता राजू ने असमर्थता जताई। राजू का आरोप है कि ये सुनकर लड़की के पिता व अन्य लोग झगड़ा करने लगे।

पुलिस ने भी दिया दखल, बात नहीं बनी, दूल्हे के पिता ने कहा लाखों का हुआ नुकसान

ये मंजर देख कुछ लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। उल्टा दुल्हन पक्ष के लोग लड़की को लेकर जाने लगे। तमाशा होते देख लोग बिना खाना खाए ही चले गए। पिता राजू का कहना है कि शादी के इंतजाम पर 4 से 5 लाख खर्च किया था सबका नुकसान हो गया। इस मामले में लड़के पक्ष की तरफ से मौखिक शिकायत की गयी तो. पुलिस ने रात को पहुंच कर समझाया बुझाया लेकिन बात नहीं बनी हालांकि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button