लंदन, 31 जुलाई 2025
भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बाहर हो गए हैं। ओवल टेस्ट से बाहर होने के बाद उन्होंने अपनी चोट का जिम्मेदार खुद अपनी टीम के शेड्यूलिंग पर डालते हुए टीम मैनेजमेंट पर सीधा आरोप लगाया है। उनकी गैरमौजूदगी में ऑली पोप को टीम की कमान सौंपी गई है।
स्टोक्स ने बताया कि इस सीरीज के शेड्यूल में टेस्ट मैचों के बीच पर्याप्त ब्रेक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट के बाद सात दिन का ब्रेक मिला, लेकिन तीसरे और पांचवें टेस्ट के बीच केवल तीन-तीन दिन का अंतर रखा गया। इससे खिलाड़ियों की रिकवरी पूरी नहीं हो सकी और उन पर शारीरिक दबाव बढ़ गया। स्टोक्स ने कहा, “हर टेस्ट मैच के बीच 4 से 5 दिन का ब्रेक जरूरी था। लेकिन अंत के मैचों में केवल 3 दिन का अंतर मिला, जिससे मेरी मांसपेशियों पर बुरा असर पड़ा।”
स्टोक्स ने लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में लंबे स्पेल डाले, जिससे उनके दाहिने कंधे की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। इसी वजह से वे ओवल टेस्ट में नहीं उतर पाए। उन्होंने कहा कि वह बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहते थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।
इस टेस्ट सीरीज में अब तक बेन स्टोक्स ने 140 ओवर गेंदबाजी कर 17 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 304 रन भी बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है। उनके साथ-साथ जोफ्रा आर्चर भी ओवल टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, जबकि भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह बाहर हैं।
स्टोक्स ने कहा कि वह जल्द ही रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे और उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। ओवल टेस्ट से बाहर होना उनके लिए बेहद निराशाजनक है, लेकिन उन्होंने टीम के लिए शुभकामनाएं दीं।