
अनमोल शर्मा
मेरठ, 4 दिसंबर 2024:
किसान आंदोलन को लेकर चर्चा में रहने वाले भाकियू नेता राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगे हैं। भारतीय किसान यूनियन (अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने राकेश टिकैत पर देश विरोधी ताकतों से जुड़ाव होने का आरोप लगाया है।
अमित चौधरी ने कहा है कि उनके कार्यकर्ता अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपराध करने के लिए व पूर्व में दर्ज मुकदमों की वापसी के लिए भोले भाले किसान परिवारों को आगे रखकर आंदोलन करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाएं देश ने देखी हैं। राकेश टिकैत खालिस्तान व देश विरोधी ताकतों के साथ मिले हैं। ऐसे गुटों पर प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करे।
उन्होंने कहा कि किसानों व अन्य किसान संगठनों को अपनी बात को शालीनता से अधिकारियों और सरकार के सामने रखना चाहिए। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी भी किसानों के लिए जेल गए थे। आंदोलन करना और अपनी बात को सरकार के सामने रखना आवश्यक है, परंतु दलालों व देश विरोधी ताकतों के साथ में लिप्त नेताओं से दूरी बनानी होगी।






