नई दिल्ली, 9 जून 2025
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीतिक संस्कृति में एक क्रांतिकारी बदलाव किया है। पहले जहां तुष्टिकरण की राजनीति चलती थी, वहीं मोदी सरकार ने जवाबदेही और पारदर्शिता की राजनीति को स्थापित किया है। उन्होंने इसे “Politics of Accountability” और “Politics of New Normal” के रूप में परिभाषित किया।
जेपी नड्डा ने बताया कि इस सरकार ने आर्थिक अनुशासन को बढ़ावा दिया और भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार ने 220 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज़ लगाकर महामारी से लड़ाई में अहम योगदान दिया। साथ ही, गरीब कल्याण के लिए उठाए गए कदमों के चलते 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को साहसिक कदम बताया, साथ ही तीन तलाक खत्म करना, नया वक्फ कानून और नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसे निर्णय भी उल्लेखनीय बताए। नड्डा ने स्वच्छ भारत अभियान, महिला आरक्षण, नई शिक्षा नीति 2020 और डिजिटल भारत जैसे कई सफल प्रयासों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार और घोटालों से जूझती पुरानी सरकारों के विपरीत, विकास और नवाचार को देश की प्राथमिकता बनाई है। टैक्सपेयर्स की संख्या में वृद्धि और मजबूत आर्थिक नींव ने भारत को विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में अग्रसर किया है।
जेपी नड्डा ने अंत में कहा कि आम जनता आज “मोदी है तो मुमकिन है” की भावना के साथ देश की प्रगति में विश्वास रखती है। मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर उन्होंने सभी नागरिकों को बधाई दी और कहा कि यह सरकार भविष्य में भी सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।