EducationUttar Pradesh

BHU : प्रो. अजीत चतुर्वेदी नियुक्ति हुए 29वें कुलपति, IIT कानपुर में थे कार्यरत

वाराणसी, 31 जुलाई 2025:

देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय BHU को नया कुलपति मिल गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को BHU का 29वां कुलपति नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की जानकारी शास्त्री भवन, नई दिल्ली से जारी पत्र के माध्यम से BHU के रजिस्ट्रार को दी गई।

शोध का लंबा और प्रतिष्ठित अनुभव

प्रो. चतुर्वेदी का शिक्षा और शोध का लंबा और प्रतिष्ठित अनुभव रहा है। उन्होंने 1986 से 1995 तक IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक, एमटेक और पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद वे 1994 से 1996 तक IIT-BHU के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे।

रह चुके हैं IIT रुड़की के निदेशक

1996 में वे IIT रुड़की में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर बने। 1999 में वे IIT कानपुर लौटे, जहां उन्होंने विभागाध्यक्ष, अनुसंधान एवं विकास डीन और उप निदेशक जैसे महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों का दायित्व निभाया। अगस्त 2012 में उन्हें प्रोफेसर बनाया गया और मार्च 2015 से वे संजय और रचना प्रधान चेयर प्रोफेसरशिप पर कार्यरत रहे। जनवरी 2017 से अक्टूबर 2022 तक वे IIT रुड़की के निदेशक के पद पर रहे, जिसके बाद उन्होंने पुनः IIT कानपुर में अपनी सेवाएं दीं।

अकादमिक क्षेत्र में मिल चुके कई सम्मान

प्रो. चतुर्वेदी को अकादमिक क्षेत्र में कई सम्मान भी प्राप्त हुए हैं, जिनमें INSA टीचर्स अवार्ड, IIT कानपुर का विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार और सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की टैन चिन तुआन फैलोशिप शामिल है। वे टेलीकॉम स्टैंडर्ड्स डेवलपमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया (TSDSI) के संस्थापक सदस्यों में भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button