Uttarakhand

नए साल का बड़ा तोहफा: उत्तराखंड में कई IAS और IPS अफसरों को मिलेगी तरक्की, जानें उनके नाम

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित डीपीसी की बैठक में लिए गए फैसले, अहमद इकबाल, ईवा श्रीवास्तव, सोनिका सिंह, रंजना राजगुरु, आनंद स्वरूप, देवकृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडे व राजेंद्र कुमार को सचिव के पद पर प्रमोशन

योगेंद्र मलिक

देहरादून, 31 दिसंबर 2025:

नए साल की शुरुआत उत्तराखंड प्रशासन के लिए बड़े बदलावों के साथ होने जा रही है। राज्य के कई IAS और IPS अधिकारियों को 1 जनवरी से पदोन्नति का तोहफा मिलने वाला है। इससे प्रशासनिक ढांचे में नई ऊर्जा और जिम्मेदारियों की तस्वीर साफ होने लगी है।

हरिद्वार में तैनात दो महत्वपूर्ण अधिकारी इस प्रमोशन सूची में खास चर्चा में हैं। मेलाधिकारी सोनिका सिंह का सचिव पद पर प्रमोशन होना है। अगर वह अपने वर्तमान पद पर बनी रहती हैं तो यह हरिद्वार कुंभ और अर्धकुंभ के इतिहास में पहली बार होगा जब सचिव स्तर का अधिकारी मेलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेगा।

WhatsApp Image 2025-12-31 at 11.45.09 AM
मेलाधिकारी सोनिका सिंह

इसी तरह हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित भी चयन ग्रेड लेवल-13 में पहुंचकर अपने करियर में एक नई छलांग लगाने जा रहे हैं। मुख्य सचिव आनंदवर्द्धन की अध्यक्षता में आयोजित डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की बैठक में लिए गए फैसलों के अनुसार 2010 बैच के IAS अधिकारियों में डॉ. अहमद इकबाल, ईवा श्रीवास्तव, सोनिका सिंह, रंजना राजगुरु, आनंद स्वरूप, देवकृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडे और राजेंद्र कुमार को सचिव के पद पर प्रमोशन की सिफारिश की गई है।

WhatsApp Image 2025-12-31 at 11.45.47 AM
हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षित

इसके साथ ही मयूर दीक्षित, वंदना, विनीत कुमार, रीना जोशी और आनंद श्रीवास्तव अब लेवल-13 चयन ग्रेड अधिकारी बन जाएंगे। पुलिस विभाग में भी प्रमोशन की लहर देखने को मिल रही है। वरिष्ठ IPS अधिकारी अभिनव कुमार को एडीजी से डीजी बनाया जाएगा। निवेदिता कुकरेती और पी रेणुका देवी समेत कई अधिकारियों को वरिष्ठ पदों पर पदोन्नति मिल रही है। Uttarakhand News

इसके तहत कई जिलों में नेतृत्व और कार्यप्रणाली में बदलाव की संभावना मजबूत मानी जा रही है। यह प्रमोशन सूची प्रदेश की प्रशासनिक और कानून-व्यवस्था प्रणाली में भी नए साल के साथ बदलाव और मजबूती का संकेत देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button