Uttar Pradesh

हज यात्रियों को बड़ी राहत : खर्च का एडवांस जमा करने की तिथि 25 अगस्त तक बढ़ी

लखनऊ, 21 अगस्त 2025:

हज यात्रियों के लिए राहत वाली खबर है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने यात्रा खर्च की पहली किस्त जमा करने की अंतिम तिथि में 5 दिन की बढ़ोतरी की है। हज यात्रा के लिए चुने गए लोग अब 25 अगस्त तक खर्च की एडवांस रकम जमा कर सकेंगे।

यूपी से 18,760 लोगों का चयन इस वर्ष हज यात्रा के लिए हुआ है। इन यात्रियों को 1.52 लाख रुपये पहली किस्त के रूप में जमा करना है। ये रुपये जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त तय की गई थी। इस तारीख तक 14 हजार लोग ही रुपये जमा कर सके। राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी के मुताबिक हज यात्री अब 25 अगस्त तक पहली किस्त और 30 अगस्त तक मेडिकल सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे। मेडिकल सर्टिफिकेट सरकारी एलोपैथिक चिकित्सक से प्रमाणित कराना अनिवार्य होगा।

इस बार शॉर्ट हज यात्रा के लिए 1159 आवेदकों का चयन किया गया है। इन यात्रियों को भी 1.52 लाख रुपये एडवांस में 25 अगस्त तक और सभी दस्तावेज 30 अगस्त तक जमा करना अनिवार्य होगा। आमतौर पर हज यात्रा 40 से 45 दिन की होती है। शॉर्ट हज में 20 दिन की यात्रा का विकल्प दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button