
श्रीनगर | 28 जुलाई 2025
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में भारतीय सेना को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को शुरू किए गए ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के हरवान इलाके के लिडवास क्षेत्र में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी मूसा सुलेमानी बताया जा रहा है, जो 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में शामिल था।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, मूसा सुलेमानी पर ₹20 लाख का इनाम घोषित था। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी और इसके बाद से ही सुलेमानी फरार था। सोमवार सुबह खुफिया इनपुट के आधार पर सेना, पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने हरवान के मुलनार वन क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल इलाके में दाखिल हुए, छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान अबू हमजा उर्फ हारिस, यासिर और सुलेमानी के रूप में की गई है। हालांकि, एजेंसियां अभी इस बात की अंतिम पुष्टि कर रही हैं कि मारा गया आतंकी पहलगाम हमले में शामिल वही सुलेमानी है या नहीं।
भारतीय सेना की चिनार कोर ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सेना के अनुसार, यह कार्रवाई एक सटीक और समयबद्ध रणनीति के तहत की गई, ताकि किसी नागरिक को नुकसान न पहुंचे। मारे गए तीनों आतंकी विदेशी मूल के बताए जा रहे हैं, जो कि पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर कश्मीर में घुसे थे।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए गए थे। ऑपरेशन महादेव उसी श्रृंखला में एक और बड़ी जवाबी कार्रवाई मानी जा रही है।
सेना ने ऑपरेशन को अभी भी सक्रिय रखा है और इलाके में व्यापक सर्च अभियान जारी है।